Monday, 26 September 2016

चेतना सेमिनार ' सुख - समृद्धि ' - 25 सितम्बर 2016

' शिव परिवार ' से सीखें कि हमारा परिवार कैसा होना चाहिये ?

'चेतना' समाज के सभी वर्ग के लोगों की शारीरिक , मानसिक, आर्थिक और आध्यात्मिक समस्याओं के निदान के लिए सार्थक सेमिनार आयोजित करती रही है। इसी क्रम में 25 सितम्बर 2016 को रोहिणी स्थित होटल क्राउन प्लाजा में ' सुख - समृद्धि ' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता श्री दिनेश कुमार जी ने ' व्यावसायिक क्षमताएँ -प्राचीन भारतीय मनीषा की दृष्टि में विषय पर और विश्व विख्यात सुपरफास्ट चित्रकार, कवि, और गायक बाबा श्री सत्यनारायण मौर्य ने ' परिवार में कैसे रहें' विषय पर बहुत ही सहजता से बातों - बातों में ऐसा प्रकाश डाला, कि उसकी छाप उपस्थित श्रोता समुदाय के हृदय पटल पर जीवन पर्यंत अंकित रहेगी। चेतना के विशिष्ट सरंक्षक श्री युगल मल्होत्रा, श्री रवि जैन और श्री मनोज अग्रवाल( निदेशक 'रिच फ्लेम') का विशेष धन्यवाद, जिनके सहयोग से ये सेमिनार सफल हो पाया।
इसी दृष्टि की ओर चेतना के एक और कदम की कुछ झलकियां चित्रों के माध्यम से, साथ ही उपस्थित अतिथिगण, श्रोता समुदाय का हार्दिक अभिनन्दन, जिनके सहयोग से यह संभव हो सका।


For Photos Click Here: 
  https://www.facebook.com/media/set/?set=a.1658874861090888.1073741845.100009051710459&type=1&l=5a29c8b709









No comments:

Post a Comment